कुंदन कुमार/पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा आज, मां जानकी मंदिर का करेंगे शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं। वे सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत भी होगी। अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि, शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है।
जदयू कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम, मौजूद रहेंगे मंत्री
जदयू कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे और आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनभागीदारी को बढ़ावा देना और सीधे जनता से संवाद स्थापित करना है। मंत्रीगण लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देंगे। जदयू के प्रदेश कार्यालय में इस जनसुनवाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
राजद कार्यालय में दोपहर 1 बजे होगी महत्वपूर्ण बैठक, मौजूद रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल
राजद कार्यालय में आज दोपहर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल स्वयं मौजूद रहेंगे। यह बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होगी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक में राजनीतिक रणनीति, संगठनात्मक मुद्दों और आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही, जिलों से आए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए जाएंगे, ताकि पार्टी के जमीनी स्तर पर मजबूती के लिए ठोस योजना बनाई जा सके।
बसपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे बैठक का आयोजन, मौजूद रहेंगे बिहार प्रभारी अनिल सिंह
बसपा कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बिहार प्रभारी अनिल सिंह स्वयं मौजूद रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में चुनावी तैयारियों, संगठन विस्तार और बूथ स्तर पर मजबूती की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही, प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनावी दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।
कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, समय दोपहर 3 बजे
कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं। साथ ही, हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर पार्टी का आधिकारिक रुख भी मीडिया के सामने रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar News : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में LLB कोर्स के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें