कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज के कार्यक्रम

लोजपा (रामविलास) की आपात बैठक

लोजपा (रामविलास) के कार्यालय में आज सुबह 10 बजे आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी सांसद और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। बैठक में रणनीति, उम्मीदवार चयन और आगामी चुनावी अभियान पर चर्चा होने की संभावना है।

कांग्रेस संवाददाता सम्मेलन

कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज दोपहर 3 बजे विशेष संवाददाता सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, जयराम रमेश और नरेश समेत बिहार के कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर अहम घोषणाएं की जा सकती हैं।

प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि वे विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगामी चुनावी समीकरण और जन सुराज अभियान की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति, उम्मीदवार चयन और प्रचार अभियान की जानकारी साझा की जाएगी।

बीजेपी कार्यालय में शाम को बैठक

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज शाम 4 बजे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची, गठबंधन रणनीति और प्रचार कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी।