सोहराब आलम, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में 15 अगस्त को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूर्वी चंपारण को झकझोर कर रख दिया है। तीर्थ यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें जिले के 11 लोगों की मौत हो गई। सात एंबुलेंसों से सभी मृतकों के शव जब उनके गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। पूरा गांव चीख-पुकार और मातम से गूंज उठा।

मृतकों में इनके नाम शामिल

मृतकों में मीरा देवी, अमरजीत कुमार, योगी शाह, नगीना साहनी, नरेश पासवान, पुनदेव पासवान, शिवशंकर गिरी, सुखदेव शर्मा, सुंदर पति देवी, पारस शाह और संदीप कुमार शामिल हैं। शवों के अंतिम संस्कार के साथ गांव में गहरी खामोशी और शोक का माहौल बन गया।

मेयर भी रो पड़ीं

मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी भी मृतकों के परिजनों से मिलने बढई टोला पहुंचीं। परिजनों का दर्द देख उनकी आंखों से भी आंसू छलक पड़े और वे फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने कहा – “यह बेहद दुखद घटना है, जिसमें हमारे जिले के 11 लोगों की जान चली गई। हर घर से किसी ने अपने परिवार के मुखिया को खोया है। यह क्षति कभी पूरी नहीं हो सकती।”

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

इस हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। योगी साह की पोती चांदनी की शादी नवंबर में तय थी। घर में तैयारियां चल रही थीं और दादा अपनी पोती की शादी की खुशी में गंगा सागर व देवघर दर्शन के लिए निकले थे। चांदनी ने रोते हुए कहा दादा पूरे घर का सहारा थे। वे ही खर्च चलाते थे। मां का पैर भी हादसे में टूट गया है। अब न जाने घर कैसे चलेगा, मम्मी का इलाज कौन करेगा और मेरी शादी कैसे होगी। हादसे वाले दिन सुबह चांदनी की मां से फोन पर बात हुई थी। कुछ ही देर बाद दादा की मौत और मां के घायल होने की खबर मिली।

गांव में पसरा सन्नाटा

एक साथ इतने लोगों के असमय निधन से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। गांव के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। सभी परिजनों का कहना है कि तीर्थ यात्रा उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना थी, लेकिन यह सपना काल बन गया। यह हादसा सिर्फ 11 परिवारों की ही नहीं, बल्कि पूरे जिले की पीड़ा बन गया है। अब सभी परिवार अपने अपनों के बिना जिंदगी कैसे चलेगी, इसी चिंता में डूबे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें