रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए हुए उपचुनाव के बाद आज मतों की गिनती जा रही है. शुरुआती रुझानों में अगर छत्तीसगढ़ के मरवाही सीट को छोड़ दे तो भाजपा सभी जगहों पर आगे चल रही है. बिहार में जहाँ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, तो वहीं जेडीयू के साथ सरकार भी बनाती दिख रही है. वहीं मध्यप्रदेश में भी 20 से अधिक सीटों पर भाजपा जीत रही है, जबकि उतप्रदेश में भी 7 में से 5 सीटों पर भाजपा आगे है.
शुरुआती रुझान के इन आँकड़ों पर डॉ. रमन सिंह लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में क्या कुछ कहा पढ़िए-
मरवाही में सत्ता का दुरुपयोग, धनबल लगाए
मरवाही उपचुनाव में अभी भी 10 राउंड की गिनती बाकी है. हम शुरुआती राउंड में जरूर पीछे रहे हैं, लेकिन जीत अंत में हमारी ही होगी. दरअसल मरवाही में कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस ने धनबल लगाए. 50-50 विधायक, मंत्रीगण डटे रहे, मुख्यमंत्री खुद तीन दिनों तक मरवाही में रहे. इससे साफ पता चलता है कि मरवाही सीट को लेकर कांग्रेस कितनी घबराई हुई थी. मुझे पूरी उम्मीद है कि आखिरी राउंड तक परिणाम बेहतर होंगे, जनता कांग्रेस नकार देगी.
बिहार में मोदी मैजिक
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चमत्कार और प्रभाव देखने को मिल रहा है. यह चमत्कार विकास का है. पहले अलग-अलग भविष्यवाणियां सामने आती रही थी आज बिहार में हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आए है. एनडीए का ही बहुमत बिहार में है और एनडीए की सरकार बनेगी सभी जगहों पर बीजेपी का जादू चला है. जहाँ तक सवाल बिहार में मुख्यमंत्री पद का तो इसका निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है, लेकिन जो पूर्व में घोषणा हुई उसका क्रियान्वनय होगा.
शिवराज सिंह ने की मेहनत, मध्यप्रदेश में भारी बहुमत
वहीं मध्यप्रदेश को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जो विकासकार्य किए हैं, जो मेनहत की है उसी के अनुरूप परिणाम आ रहे हैं. एमपी में भाजपा को भारी बहुमत के साथ जनता जीता रही है. आने वाले में शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा.