पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, लेकिन नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, ये अभी तय नहीं है। हालांकि बीजेपी और NDA के सभी नेता एनडीए में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहते आ रहें है।

NDA एकजुट नहीं?

बिहार सरकार में मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने कहा, “बिलकुल भी भ्रम की स्थिति नहीं है। चिराग पासवान ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी यही कहा है… विपक्ष यह खबर फैला रहा है कि NDA एकजुट नहीं है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि NDA एकजुट है, नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे और अगले 5 सालों में बिहार आर्थिक रूप से काफी तरक्की करेगा…”

वर्तमान में प्रदेश में स्थिति सामान्य

बता दें, पिछली बार कोविड महामारी की वजह से 25 सितंबर 2020 को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की थी। वर्तमान में प्रदेश में स्थिति सामान्य है. ऐसे में आयोग तय समय पर चुनाव की घोषणा करने की तैयारी में जुटा है । इस बार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इस वजह से भी चुनाव की घोषणा पहले होने की संभावना है।