पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण की घोषणा की गई। जानकारी के अनुसार, यह सम्मेलन 3 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान एनडीए की 14 टीमें राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के लिए प्रेरित करेंगी और जनता के बीच एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताएंगी।
कटिहार में सम्मेलन होगा
कार्यक्रम की रूपरेखा के मुताबिक, 3 सितंबर को वैशाली, राजगीर, सकरा, खगड़िया, बरबीघा, केसरिया, सुरसंड, छातापुर, रीगा, गया टाउन, बछवाड़ा, काराकाट, अगिआंव और बेनीपट्टी में सम्मेलन आयोजित होंगे। 7 सितंबर को एकमा, कचायकोट, महनार, फुलपरास, नवीनगर, कसबा, अलौली, केवटी, बड़हरा, कुटुंबा, बेगूसराय, बाराचट्टी, शाहपुर और जोकीहाट में कार्यक्रम होंगे। 8 सितंबर को मीनापुर, मोकामा, बेलसंड, बहादुरपुर, शेटघाटी, मनिहारी, हसनपुर, सहरसा, लालगंज, मखदुमपुर, पीरपैंती, रजौली, मनेर और कटिहार में सम्मेलन होगा।
विपक्ष पर तीखा हमला बोला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए नेताओं ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले चरण के सम्मेलन बेहद सफल रहे और जनता का भरपूर समर्थन एनडीए को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब पलायन बंद हो गया है। उन्होंने विपक्ष पर विकास पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया।
नीतीश कुमार ने विकास को नई दिशा दी
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार पर जनता का भरोसा अटूट है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने विकास को नई दिशा दी है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम सिर्फ भ्रम फैलाना है।
विपक्ष को मुद्दाविहीन बताया
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताया। वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष मदन चौधरी ने दावा किया कि एनडीए 225 सीटों से भी ज्यादा जीतेगा। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महासचिव राकेश रंजन ने विपक्ष को “बिना इंजन की गाड़ी” बताया और कहा कि एनडीए के पास दो इंजन हैं और सब मिलकर मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेंगे। सीट बंटवारे पर जदयू अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और यहां “बड़े-छोटे भाई” जैसी कोई स्थिति नहीं है। सभी दल मिलकर चुनावी लक्ष्य हासिल करेंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें