कुंदन कुमार/पटना। बिहार के श्रम संसाधन, युवा एवं कौशल विकास मंत्री संजय टाइगर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आने वाले पांच वर्षों में राज्य की एनडीए सरकार एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार जो कहती है, उसे करके दिखाती है और पहले भी रोजगार को लेकर किए गए वादों को पूरा किया गया है।
पहले भी पूरे किए गए रोजगार के वादे
मंत्री संजय टाइगर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार युवाओं के लिए अवसर पैदा किए जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।
युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है। इससे रोजगार के नए रास्ते खुल रहे हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
ममता बनर्जी पर तीखा हमला
इस दौरान संजय टाइगर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में उनकी सरकार जाने वाली है, इसी वजह से वे लगातार विवादित और बेतुके बयान दे रही हैं। जनता अब सब समझ चुकी है और आगामी चुनाव में उन्हें जवाब देगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


