पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पटना पहुंच रहे हैं उनके कार्यक्रम में भी बड़ा बदलाव किया गया है अब शिवराज सिंह चौहान सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां एनडीए के नेताओं के साथ वह बैठक करेंगे। बीजेपी कार्यालय में अब एनडीए के नेता पहुंचने लगे हैं।
ये नेता रहेेंगे मौजूद
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई लोग बीजेपी कार्यालय में मौजूद हैं। बीजेपी कार्यालय में आज जदयू कोटे के भी मंत्री लगातार पहुंचे हैं जिसमें श्रवण कुमार महेश्वर हजारी ,लेशी सिंह और अशोक चौधरी प्रमुख है। साथ ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं।
क्या आपसे लिखवाकर बोलेंगे?”
NDA की एकजुटता पर सवाल उठाना शायद जेडीयू नेता ललन सिंह को नागवार गुज़रा। जब पत्रकारों ने यह पूछ लिया कि “क्या पीएम मोदी बिहार NDA की एकजुटता का संदेश देने आ रहे हैं?” — तो ललन सिंह बिफर पड़े। उनका जवाब था कि “नरेटिव सेट कर रहे हैं क्या? वो पंचायत दिवस में शामिल होने आ रहे हैं। क्या आपसे लिखवाकर बोलेंगे?”
एनडीए नेताओं की बैठक करेंगे
शिवराज सिंह चौहान बहुत जल्द ही पटना पहुंचेंगे और पटना एयरपोर्ट से सीधे वह बीजेपी कार्यालय पहुंचेगे और एनडीए नेताओं की बैठक करेंगे। शिवराज सिंह चौहान आज पटना के मुख्य सचिवालय में विभागीय बैठक भी करेंगे और बिहार में हो रहे विकास के कार्य की भी जानकारी लेंगे। शिवराज सिंह चौहान उसके बाद मीडिया से भी रूबरू होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें