पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज हो गई है। खासकर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की मांगों ने इस मसले को और पेचीदा बना दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जेडीयू नेताओं के साथ अहम बैठक कर रहे है, जिसमें सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है। इसमें जेडीयू के शीर्ष नेता और संगठन से जुड़े पदाधिकारी शामिल है।

बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर पार्टी का रुख तय करना है। सीएम नीतीश इस बैठक में यह भी समीक्षा करेंगे कि किन सीटों पर जेडीयू की स्थिति मजबूत है और किन जगहों पर संगठन को और सक्रिय करने की जरूरत है।

चिराग पासवान की मांगों से जेडीयू परेशान

एनडीए में इस समय सीट शेयरिंग को लेकर सबसे बड़ा विवाद लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की मांगों को लेकर है। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान जेडीयू की कई सिटिंग सीटों पर दावा ठोक रहे हैं। इनमें महनार, मटिहानी और चकाई जैसी सीटें शामिल हैं, जहां फिलहाल जेडीयू के विधायक हैं। जेडीयू का साफ कहना है कि अपनी मौजूदा सीटें किसी भी कीमत पर छोड़ना संभव नहीं है।

सीट छोड़ने को तैयार नहीं जेडीयू

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार की इस बैठक में इस मुद्दे पर गहन चर्चा होगी। पार्टी नेताओं का मानना है कि गठबंधन धर्म का सम्मान करते हुए भी जेडीयू को अपने जनाधार वाली सीटों की रक्षा करनी होगी। पार्टी रणनीतिक तौर पर कुछ सीटों पर नए चेहरों को उतारने और कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट काटने पर भी विचार कर सकती है।

विपक्ष की रणनीति पर भी नजर रखेगी जेडीयू

बैठक में केवल एनडीए के भीतर की रणनीति ही नहीं, बल्कि महागठबंधन की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी। जेडीयू यह आकलन करने की कोशिश करेगी कि किन सीटों पर विपक्ष मजबूत है और किन इलाकों में एनडीए की स्थिति बेहतर है। सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि पार्टी अपने वोट बैंक को एकजुट रखे और सीट बंटवारे के मुद्दे पर किसी तरह की नाराजगी न बढ़े।

बनेगी नीतीश सरकार: एनडीए

उधर एनडीए के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार भी नीतीश कुमार पर भरोसा करेगी। उन्होंने कहा 14 नवंबर को बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। जनता विकास और स्थिरता के लिए नीतीश जी के साथ है।

इसे भी पढ़ें: रिवॉल्वर और RJD नंबर प्लेट वाली बाइक पर सियासत गरम, भाजपा ने कहा- यह बिहार के पुराने जंगलराज की दिलाता है याद