मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…

मोतिहारीं में बीजेपी कोटे के मंत्री जीवेश मिश्रा एक कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मंत्री ने मीडिया से बात की। मंत्री ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार में दो ही अभिनेता है जिनका नाम नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी है। रही बात चुनाव की तो विपक्ष का हश्र 2010 वाला होने जा रहा है क्योंकि इस बार तो उन लोगों का नाम भी कोई नहीं लेना चाहता है।

कमीशन पाने की जल्दबाजी में

उधर पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “सत्ता में बैठे लोग समझ रहे हैं कि वे दोबारा सरकार में नहीं आएंगे और इसलिए वे सरकारी खजाने से लूट कर रहे हैं…वे बाहरी लोगों को टेंडर दे रहे हैं और कमीशन पाने की जल्दबाजी में हैं…”