कुंदन कुमार/पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा का आज निधन हो गया है. डीपी ओझा कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और सिवान के सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के नाक में दम करने वाले ऑफिसर थे. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे. दरअसल, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित ओझा भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से वीआरएस लेने के बाद पटना में ही रह रहे थे.
लंबे समय से थे बीमार
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल की जब बिहार में सरकार थी, तभी उन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया, लेकिन जिस तरह से शहाबुद्दीन के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया. कई मामले में लालू प्रसाद यादव को भी उन्होंने नहीं बख्शा, उसके बाद 2 महीने में ही राष्ट्रीय जनता दल की सरकार ने उन्हें उनके पद से हटा दिया. फिर डीपी ओझा वीआरएस लेकर पटना में ही रह रहे थे. लंबे समय से वह बीमार थे. आज उनका निधन हो गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: महापरिनिर्वाण दिवस आज, बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम ने बाबा साहेब अंबेडकर को दी विनम्र श्रद्धांजलि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें