पटना/ कुंदन कुमार। राजद प्रवक्ता (ejaz ahmad RJD) एजाज अहमद (RJD waqf board)ने कहा है की (jdu party )वफ्फ संशोधन (waqf board )बिल पर जेडी-यू (nitish kumar latest news )का चेहरा बेनकाब हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे की वो अल्प संख्यकों के लिए बहुत कुछ किए है अपने आपको सेकुलर कहते थे, लेकिन सदन के अंदर उनकी पार्टी ने वफ्फ बिल का समर्थन किया है जिसका अल्पसंख्यक समाज शुरू से विरोध करते रहे है।

जनता ऐसे नेताओं का जवाब देगी…


एजाज अहमद ने कहा की नीतीश जी के पार्टी के कई अल्पसंख्यक नेता भी इस बिल का विरोध किया है नेताओं में बेचैनी है इस बात को भी नीतीश जी को समझना चाहिए इस बिल का समर्थन कर नीतीश जी ने यह बता दिया कि वो भाजपा के एजेंडा के साथ है उसके विचारधारा का वो खुल कर समर्थन कर रहे है और जनता ने भी यह देखा है कि किस तरह से उनके नेता लोकसभा में समर्थन करके अपनी बात को रख रहे थे। इसलिए आने वाला समय में जनता ऐसे नेताओं का जवाब देगी। एजाज अहमद ने कहा की नीतीश जी की पार्टी ने अल्पसंख्यक के हित की चिंता किए बगैर वफ्फ बिल का समर्थन किया है।

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें