चंद्रकांत/बक्सर: जिले के मलहचकिया इलाके में शराबबंदी अभियान के तहत की गई पुलिस की छापेमारी में बड़ी सफलता मिली. इस छापेमारी में पुलिस ने 16 किलो गांजा और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने चाचा-भतीजा की जोड़ी (सलीम अंसारी और सिराज अंसारी) को गिरफ्तार किया है, जो इस नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त थे.

गांजे की मिली खेप

मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मलहचकिया में अवैध शराब का भंडारण किया गया है. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मलहचकिया इलाके में छापेमारी की, लेकिन शराब की जगह पुलिस को 16 किलो गांजा और 2 लाख रुपये नकद बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलीम अंसारी और सिराज अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से इस नशीले पदार्थ के कारोबार में सक्रिय थे और अब इनकी गिरफ्तारी से इस अवैध धंधे का पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि गांजा और नकदी का स्रोत क्या है और इनका किसे सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है.

होली से पहले पुलिस की सख्ती

बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार लगातार जारी है और पुलिस अब होली के मद्देनजर ऐसे तस्करों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह तैयार है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए इस तरह के छापे लगातार जारी रहेंगे. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि अवैध तस्करी के मामले में सिर्फ शराब ही नहीं, बल्कि नशीले पदार्थों का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है, जिसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है.

ये भी पढ़ें- ‘गंगा जी नहइबो ए मईया’, पवन सिंह की तस्वीर लेकर ज्योति सिंह ने लगाई संगम में डुबकी, यूजर ने लिखा- पवन भैया अब तो मान जाएंगे