कुंदन कुमार, पटना। लक्ष्मी और दीपक को न्याय मिले इस मांग को लेकर आज सोमवार की शाम एक बार फिर पटना में इंद्रपुरी के लोगों ने अटल पथ को जाम कर दिया। इस कारण से एक तरफ जहां अटल पथ के दोनों छोडर पर गाड़ियो की लंबी क़तार लग गई।
भीड़ ने पुलिस और VIP गाड़ी पर बोला हमला
वही दूसरी तरफ एक VIP गाड़ी को जब पुलिस ने सड़क जाम के बीच भीड़ से आगे निकलने का प्रयास किया तो प्रदर्शन कर रहे लगे आक्रोशित हो उठे और उन्होंने पुलिस पर लाठी डंडे से हमला बोलते हुए VIP गाड़ी का शीशा फोड़ दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।
उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप
दरअसल पटना में बीते 15 अगस्त को ट्यूशन के लिए निकले मासूम भाई-बहन का शव एक बंद कार से बरामद हुआ था। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी कारण आज एक बार फिर से लोगों ने सड़क जामकर अपना आक्रोश जाहिर किया है।
ट्यूशन के लिए निकले थे बच्चे
बता दें कि दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रहस्यमय तरीके से उनकी लाश कार से बरामद हुई है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, बच्ची की सांस चल रही थी. अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।
पुलिस कार जिस बाउंड्री में खड़ी थी उसके मालिक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा कि गाड़ी कई दिनों से खराब हालत में बाउंड्री में ही पड़ी थी। कार के गेट नहीं लगाए रहते थे। मौके पर एफएसलए की टीम को बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जमा किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- रोहतास में ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की चोरी, सोने-चांदी के आभूषणों पर फेरा हाथ, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें