Bihar News: बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अपने दो नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं पर आरोप है कि वे एनडीए (NDA) के एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जो पार्टी की विचारधारा और नीति के खिलाफ माना गया।
राजद नेतृत्व ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी की अनुमति और जानकारी के बिना किसी भी विरोधी गठबंधन के कार्यक्रम में शामिल होना संगठनात्मक अनुशासन का उल्लंघन है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
बताया जा रहा है कि ये दोनों नेता हाल ही में एक एनडीए समर्थित कार्यक्रम में मंच साझा करते नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के बीच नाराजगी फैल गई और मामला उच्च नेतृत्व तक पहुंचा।
कठोर कार्रवाई की जाएगी
राजद नेतृत्व ने मामले की जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि दोनों नेताओं की गतिविधियां पार्टी विरोधी हैं और इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इसी आधार पर उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राजद एक अनुशासित राजनीतिक संगठन है और यहां व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर संगठन की नीतियां और सिद्धांत होते हैं। अगर कोई नेता पार्टी लाइन से हटकर चलता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अंदरूनी असंतोष का संकेत मान रहे
इस घटना के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां राजद ने अपनी छवि को साफ और अनुशासित दिखाने की कोशिश की है, वहीं विपक्षी खेमे में इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ इसे राजद की सख्ती बता रहे हैं तो कुछ इसे अंदरूनी असंतोष का संकेत मान रहे हैं।
फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि निष्कासित नेता आगे क्या रुख अपनाते हैं और क्या उनका रुझान वाकई में एनडीए की ओर बढ़ रहा है या नहीं।
ये भी पढ़ें- 6 तारीख को भोज खाना है…खान सर ने रचाई गुपचुप शादी, जानिए किसने चुराया उनका दिल? 2 जून को पटना में होगा रिसेप्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें