परवेज आलम, बेतिया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके जमकर शराब की तस्करी हो रही है. तस्कर नए-नए तरीके से तस्करी करते हैं और पुलिस को चकमा देकर निकल जाते हैं. इसी कड़ी में बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने एक घोड़े को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पूरा मामला नौतन प्रखंड के डाबरिया पंचायत के बैरा परसौनी गांव की है. पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब की खेप एक घोड़े पर लादकर तस्कर ले जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंची. इधर, पुलिस के पहुंचने से पहले शराब तस्कर घोड़े पर लदी शराब छोड़कर फरार हो गया. लेकिन बेचारा घोड़ा फंस गया.

ये भी पढ़ें- ‘ये मुगल-ए-आजम का दौरा नहीं…’, तेज प्रताप के समर्थन में आए अनुष्का के भाई आकाश यादव, लालू के परिवार को बताया ‘सूर्यवंशम’

पुलिस थाने लेकर आई घोड़ा

पुलिस ने घोड़े के साथ चार कार्टन विदेश शराब बरामद कर लिया और घोड़े को थाने लेकर आ गई. घोड़ा थाने में बैठा अपनी रिहाई का इंतजार कर रहा है. अब यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. गंडक दियारा के रास्ते घोड़ा शराब लेकर बिहार पहुंचा था.

चार कार्टून शराब बरामद

नौतन के थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस तस्करी के तरीके का खुलासा किया है. 11 मार्च, 2025 की रात भी नौतन थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी इसी दौरान गंडक नदी के किनारे कुछ घोड़े दिखे. पुलिस पहुंची तो देखा कि घोड़े पर शराब के कार्टन थे. घोड़े पर शराब की पेटी लदा देख पुलिस के होश उड़ गए. घोड़े के पीठ पर चार पेटी विदेशी शराब के कार्टन लदे थे.पुलिस के अनुसार यूपी से घोड़े पर शराब की पेटी को लाद कर लाया जा रहा था. हालांकि कोई तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा. बताया तो यह भी जा रहा है कि कुछ घोड़े नदी को पार कर निकल चुके थे.

शराब तस्करी के लिए घोड़ों की दी गई ट्रेनिंग

बिहार से लगे यूपी के सीमावर्ती गांवों में घोड़ों को खरीदा जा रहा है. घोड़े दिन के उजाले में दरवाजे की शोभा बढ़ाते हैं और रात के अंधेरे में इनसे शराब तस्करी कराया जाता है. पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर इनकी कुंडली खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेज प्रताप प्रकरण पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत, कहा- ‘पारिवारिक मामला है, इसमें बोलना उचित नहीं है’