Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मुनियारपुर गांव में उस वक्त हंगामा मच गया, जब तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ ससुराल पहुंची. परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, मुनियारपुर गांव निवासी महिला गुड़िया की शादी 13 साल पहले अनिल सिंह से हुई थी. दंपती के तीन बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि अनिल बोल नहीं सकते हैं और उनकी पत्नी कई बार घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है.
महिला के ससुर का आरोप है कि बहू गुड़िया का मुंगेर के रहने वाले राजू से प्रेम प्रसंग चल रहा है. कुछ दिन पहले वह अपने पति अनिल और तीनों बच्चों को लेकर चेन्नई चली गई थी, जहां राजू भी काम करता है. जहां गुड़िया पति को छोड़कर राजू के साथ रहने लगी. पति ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की.
विवाद तब हुआ जब शुक्रवार को गुड़िया प्रेमी राजू के साथ गांव पहुंची और पति से पैसे मांगने लगी. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में देकर मधुसूदनपुर थाने भेज दिया. इधर, प्रेमी राजू का कहना है कि गुड़िया से सिर्फ उसकी जान-पहचान है. वह गुड़िया को घर छोड़ने के लिए आया था. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़े- Bihar News: 11-12 जुलाई को लगेगा स्वास्थ्य मेला, जानें पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें