पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इंडिया गठबंधन की युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के बड़े नेता चुनाव के लिए कमर कस ली है, वहीं दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद से कृष्णा अल्लावरु भी लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं.
243 सीटों पर लड़ेंगे मजबूती के साथ चुनाव
दरअसल, 18 मई को महागठबंधन की बैठक होने वाली है. जिसमें शामिल होने के लिए आज गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पटना पहुंचें. जहां उन्होंने कहा कि गठबंधन एकजुट है. 18 मई को फिर से महागठबंधन की बैठक है, इस तरह की बैठक अभी होती रहेगी. महागठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर तालमेल है और हम लोग मजबूती के साथ 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस प्रभारी ने क्या कहा?
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. हम लोगों ने भी सुना और सरकार के रुख का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जिस तरह से हमारे नागरिकों की हत्या की थी, उसका बदला लेना जरूरी था. हमलोग सरकार के फैसले के साथ हैं.
अब तक महागठबंधन की हो चुकी है 3 बैठक
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में अब महज 6 महीने का वक्त रह गया है. एनडीए ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन महागठबंधन ने अभियान की शुरुआत देर से की, हालांकि अब महागठबंधन के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं. अब तक महागठबंधन की 3 बैठकें हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गिरिराज सिंह और मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने बदला लेने की दी है गीदड़ भरी धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें