बिहार। बिहार की नीतीश कुमार सरकार को बड़ा झटका लगा है. बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. बिहार में बड़े पैमाने पर हुए सरकारी अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग को 24 घंटे भी नहीं गुजरे हैं कि सियासी बवाल मच गया है. गुरुवार को ट्रांसफर पोस्टिंग में अपनी नहीं चलने से नाराज नीतीश (Nitish Kumar) कैबिनेट में मंत्री मदन सहनी में मंत्री  पद से ही इस्तीफा देने का एलान कर दिया है.

CM से नाराज मंत्री ने इस्तीफा देने का किया एलान

मदन साहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग बरसों से तानाशाही झेल रहे हैं, यातना झेल रहे हैं, लेकिन अब बर्दास्त नहीं हो रहा है. साहनी ने कहा कि इसलिए अब हमनें मन बना लिया है कि हम अब इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब हम किसी का भला नहीं कर सकते है तो हम केवल सुविधा लेने के लिए नहीं बैठे हैं. सहनी ने कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्रियों का कोई मोल नहीं जबकि अफसर अवैध कमाई कर रहे हैं. सहनी ने नीतीश कुमार के बेहद करीबी अफसर चंचल कुमार की संपत्ति जांच की भी मांग की है.

नीतीश के मंत्री ट्रांसफर पोस्टिंग में करोड़ों रुपए कमाए हैं. यह आरोप विपक्ष का नहीं है बल्कि सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने लगाया है. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. सत्ताधारी पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप और इस्तीफे की पेशकश पर विपक्ष को एक नया मुद्दा बैठे-बिठाए मिल गया है. मामले पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कल तक जो आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगा रहे थे आज बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी के विधायक ने ही इस पर मुहर लगा दी है.

बुधवार को बिहार के सरकारी विभागों में हजारों सरकारी अफसरों का तबादला हुआ है. अकेले ग्रामीण विकास विभाग में ही ढाई सौ से ज्यादा प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला हुआ है. इसी तरह से समाज कल्याण विभाग में मंत्री की लिस्ट अब सर दबा कर बैठे हैं, जिससे नाराज मंत्री ने इस्तीफे की पेशकश की है. पार्टी से इस्तीफा देने के सवाल पर सहानी ने कहा कि पार्टी में बने रहेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी रहेंगे.

ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक