Bihar Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाई गई है. बिहार में NDA के साथ-साथ महागठबंधन ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. इस सबके बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी बिहार की राजनीति में एंट्री करके सभी को चौंका दिया है.

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने आम आदमी पार्टी की बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री पर कहा कि ऐसा दल, जिसका यहां कोई नाम तक नहीं जानता. लालू जी ने इन सभी को बुलाया है कि चलो और जनता को बरगलाकर कुछ वोट काटो.

संजय जायसवाल ने कहा कि जितने अपराधी और गलत तत्व हैं, उनका वोट लालू जी के लिए फिक्स है. आम आदमी का वोट कैसे तोड़ा जाए, इसी साजिश के तहत इंडी गठबंधन अलग होने की एक्टिंग कर रहा है.

Bihar Election 2025: गौरतलब है कि आप बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पार्टी ने फैसला किया है कि वह आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के महागठबंधन में शामिल नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- नेताओं को सप्लाई होती थी लड़कियां! मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट चलाने वाले HUM नेता और उसकी पत्नी समेत 5 लोग गिरफ्तार