Bihar Government Jobs: BPSC (Bihar Public Service Commission) ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैंकेसी निकाली है. 8 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 7 मई 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में 25 चिकित्सा विशेषज्ञताएं शामिल हैं, जिसमें सबसे अधिक पद एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में हैं. वहां कुल 125 पद खाली हैं. इसके बाद मेडिसिन और स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान में 120-120 पद खाली हैं, जबकि बाल रोग में 106 पद खाली हैं.

एप्लीकेशन की फीस की बात करें तो सामान्य के लिए 100 रुपए और बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 25 रुपये निर्धारित की गई है. शैक्षिक योग्यता की की बात की जाए तो उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के तौर पर काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कैंडिडेट्स की एज अधिक से अधिक 48 वर्ष होनी चाहिए. सिलेक्शन क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के बेसिस पर किया जाएगा. सैलरी की बात करें तो 15,600-39,100 सैलरी दी जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “Register” या “New Registration” पर क्लिक करें.
अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें.
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.