पटना. बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसी बीच जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एनडीए के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिससे बिहार का सियासी पारा हाई है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
प्रशांत किशोर के बयान पर चिराग की प्रतिक्रिया
पीके के भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि प्रशांत किशोर एक के बाद एक कई आरोप लगा रहे हैं. सवाल यह है कि क्या वे तथ्यों के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं या केवल आरोप लगा रहे हैं. मेरा मानना है कि ये सभी बातें जांच का विषय हैं. ऐसी राजनीति हमने पहले दिल्ली में भी देखी है.
विपक्ष घबरा गया है: चिराग पासवान
वहीं तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि दिक्कत यह है कि विपक्ष घबरा गया है, और यह स्वाभाविक भी है. जिस तरह से केंद्र सरकार और राज्य सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर न केवल योजनाओं की घोषणा की है, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने का काम भी किया है.
पीएम मोदी ने शिलान्यास ही नहीं उद्घाटन भी किए
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने सिर्फ शिलान्यास ही नहीं किया, बल्कि उद्घाटन भी किए हैं. कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका सपना विपक्ष बिहार को दिखाता रहा कि ‘हम आएंगे तो ऐसा करेंगे. लेकिन हमारी सरकार ने न सिर्फ उन योजनाओं की घोषणा की, बल्कि उन्हें अमल में भी लाया है.
मतदाता सूची पर क्या बोले चिराग पासवान
बता दें कि आज SIR के बाद बिहार के लिए मतदाता सूची प्रकाशित होगी. जिस पर चिराग पासवान ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष कितनी राजनीति करता है ये देखने वाला होगा. बार-बार हम कह रहे हैं कि इससे केंद्र सरकार को क्या लेना-देना है? अच्छा होगा तो चुनाव आयोग के सर, शिकायत होगी तो भी उनके सर, रिपोर्ट आने के बाद देखते हैं उसमें क्या रहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें