पटना के गांधी मैदान में गांधी जयंती के मौके पर बारिश के बीच भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे गांधी मैदान पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी. इस समारोह में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ”राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन. बापू के आदर्श एवं उनके विचार हमें प्रेरणा देते हैं. हमें बापू के विचारों का अनुसरण करना चाहिए तथा उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. बापू के दिखाए मार्ग और उनकी सीख से समाज में भाईचारे और सद्भाव का माहौल रहेगा, देश आगे बढ़ेगा.”

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अहिंसा और सत्य का मार्ग ही देश को प्रगति की दिशा में ले जा सकता है.

गौरतलब है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर बिहार सरकार, राजकीय समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, इसके बाद महात्मा गांधी के जीवन और आदर्शों पर आधारित भजन प्रस्तुत किए गए.

वहीं नीतीश कुमार ने X पर लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कहा- ”सादगी और राष्ट्र प्रेम के उत्कृष्ट उदाहरण, पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन. शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए.”