Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. बिहार से लेकर दिल्ली तक चुनाव की तैयारी चल रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक अजीब घटना सामने आई है. जहां कॉलेजों के प्रिंसिपलों की नियुक्ति लॉटरी के माध्यम से की गई, जिसके बाद महिला कॉलेज में भी पुरुष प्रिंसिपल बना दिए गए.
दरअसल, कन्हैया कुमार ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. जहां कन्हैया कुमार ने वाइस चांसलर के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए बताया कि चांसलर ने कहा- ”शहरों के लोग कॉले के प्रिसिंपल बनना चाहते हैं. तमाम सिफारिशें आती हैं. जब एक पोस्ट के लिए कई दावेदार हैं और बड़े-बड़े लोगों की सिफारिश आती है, तो लॉटरी निकालने के अलावा हमारे पास कोई उपाय नहीं था. कोई नियम तो नहीं है न कि महिला कॉलेज का प्रिसिंपल कोई पुरुष नहीं बन सकता है.”
साला-साली जीजा आयोग बन रहे हैं: कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में कोई नियम नहीं है. मनमानेपन का नियम है. बिहार में साला-साली, बेटा-बेटी, जीजा तमाम तरह के आयोग बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों, प्रिसिंपलों, वाइस चांसलर की नियुक्तियां कैसे हो रही हैं… इसका पर्दाफाश होता दिख रहा है.
बिहार में अंधेर नगरी चौपट राजा
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक कहावत बिलकुल फिट बैठती है- ”अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा.” मनमाने तरीके से बिहार शिक्षा व्यवस्था चल रही है. कहने को तो उच्च शिक्षा है, जो अपने निम्नतम स्तर पर है. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि बिहार में शिक्षा की दुर्दशा को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करे. अन्यथा… हम बिहार के युवाओं से अपील करते हैं कि जो सरकार आपकी ना सुने, आप उनकी ना सुनें. हर 5 साल में चुनाव इसलिए होता, ताकि जो सरकार काम न कर रही हो, उसे बदल दिया जाए.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें