Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया से आज सोमवार (7 जुलाई) को एक बेहद ही भयावह और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां, एक गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जलाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. इसके दो दिन पहले पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी. बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर जमकर सियासत हो रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान आया है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि क्या बिहार में जंगल राज रह गया है? क्या कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज बची है? रोजाना किसी पूंजीपति, किसी व्यापारी, किसी साधारण आदमी की हत्या हो रही है. मैं तो कहता हूं कि क्या नीतीश कुमार जी चेतन अवस्था में हैं, या बीजेपी ने उन्हें अचेत कर दिया है? कहां गए सुशासन बाबू? हम तो आपको इतने अरसे से जानते हैं. आपने बिहार की क्या स्थिति कर दी है? 24 घंटे में 9-9 हत्याएं हो रही हैं. अब भी भारतीय जनता पार्टी और नीतीश बाबू, त्यागपत्र दो. तुम्हारे बस का बिहार चलाना नहीं है. जनता आ रही है.
ये भी पढ़े- Bihar News: CM Nitish ने लिया बड़ा निर्णय, बिहार युवा आयोग का होगा गठन…
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘आधार में आंखों की बायोमेट्रिक लेते हो तो अप्रूवल क्यों नहीं…’ वाले बयान पर कहा, “आधार का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया. सरकार ने जोर-शोर से कहा था कि आधार कार्ड सभी चीजों के लिए एक केंद्रीकृत आधार है. अब सरकार इससे मुकर रही है, जो बेमानी है. हमने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. जनता की अदालत में भी इसे चुनौती देंगे और संसद में भी उठाएंगे. जिस तरह भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, निर्वाचन आयोग का दुरुपयोग कर रही है, उसे हम चुनौती देंगे.
ये भी पढ़े- Bharat Bandh: कल भारत बंद का ऐलान, थम सकती हैं ये जरूरी सेवाएं!
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें