Bihar Crime News: बिहार के चुनावी साल में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस-प्रशासन का अब खौफ नहीं रहा. इसी बीच राजधानी पटना से एक बार फिर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी.
पूरी घटना राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार का है. बताया जाता है कि 3 अपराधियों ने पेशेवर तरीके से वारदात को अंजाम दिया. तीनों बदमाशों ने सीधे युवक के सिर और सीने पर गोलियां दाग दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस वजह से की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हत्या का कारण घर के पास 12 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. मृतक की पहचान विजय सिंह के बेटे आदित्य कुमार के रूप में हुई है, जो सदावे गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
आरोपियों के तलाश के लिए टीम का गठित
घटना को लेकर एसपी पटना नगर (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दुल्हिन बाजार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सदावाह गांव में एक युवक की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से तीनों अभियुक्त फरार हो गए हैं. अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है. हत्या का कारण जमीन का विवाद है. अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है, छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़े- Bihar Assembly Monsoon Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश की अनुपूरक व्यय विवरणी, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें