पटना। बिहार में डाक विभाग (Bihar Fake Accounts Closed) ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार की विभिन्न योजनाओं की राशि का फायदा (Indian Post Bihar )लेने के लिए गलत कागजात देकर डाक विभाग (Bihar Circle Indian Post)में खोले गए 50 हजार 577 खातों को हाल ही में बंद कर दिया गया है। वही साल भर की बात करें तो प्रदेश में डाक विभाग ने एक साल में 13 लाख से ज्यादा खाते बंद किए हैं। जानकारी के अनुसार बिहार के सभी डाकघरों को मिलाकर सालभर में 13 लाख 96 हजार 970 खाते बंद किए गए हैं। डाक विभाग बिहार सर्किल ने जाली खाताधारी को चिह्नित कर यह कार्रवाई की है। सबसे ज्यादा खाते पटना समेत 10 जिलों थे। राज्य के सात जिले ऐसे हैं, जहां एक हजार से ज्यादा खाते बंद किए गए हैं। कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप
प्रदेश के सात जिले में फर्जी खातों की संख्या 1,000 से ऊपर थी
पटना में 9654 जाली खाताधारी
भागलपुर में 5654 जाली खाताधारी
नालंदा में 2342 जाली खाताधारी
औरंगाबाद में 3432 जाली खाताधारी
दरभंगा में 3345 जाली खाताधारी
मधुबनी में 2238 जाली खाताधारी
पूर्णिया में 1143 जाली खाताधारी
सीतामढ़ी में 954 जाली खाताधारी
भागलपुर में 765 जाली खाताधारी
रोहतास में 654 जाली खाताधारी डाक विभाग को मिले। फर्जी खाते होने के बाद इन सभी के खातों को बंद कर दिया गया।
बिहार के इन जिलों में खुले सबसे ज्यादा खाते
फर्जी खाते बंद करने के साथ साथ विभाग ने नए खाते भी खोले है। बिहार के इन जिलों में सबसे ज्यादा खाते खुले है। जहां पर नए खाते खुले उनमें से समस्तीपुर (1,36,369) पूर्वी चंपारण (1,23,409), गया (1,26,955), दरभंगा (1,08,834), सीवान (91,988), नालंदा (89,315), भोजपुर (89,064), पटना साहिब (89,990), वैशाली (70,994) और नवादा (58,188) में सबसे ज्यादा खाते खोले गए। पिछले एक साल में बिहार के डाकघरों की बात करें तो 17,27,756 नए खाते खोले गए है।
ये भी पढ़ें : Bihar News: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन अपनी जान गवाने वाले रामेश्वर चौबे के परिवार को मुआवजे का इंतजार, सरकार और प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें