बिहार के दरभंगा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां मुर्गी को लेकर हुए मामूली विवाद खूनी रूप ले लिया और एक मुर्गी पालने वाले की नाक काट ली गई.

दरअसल, पूरी घटना जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलिगांव गांव की है. जहां मोहम्मद लाल बाबू की मुर्गी पड़ोसी मोहम्मद एसानुल के दरवाजे पर चली गई. एसानुल ने मुर्गी को पकड़कर उसकी गर्दन मरोड़ दी. जिसको लेकर विवाद हो गया.

बताया जा रहा है कि एसानुल और उसके परिजनों ने मोहम्मद लाल बाबू के पूरे परिवार पर हमला कर दिया. हमले में लाल बाबू की नाक काट ली. इतना ही नहीं, पीड़ित की पत्नी, बेटी, बेटा और दामाद को भी पीटा गया.

हमले में कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी भेजा गया. घटना के बाद पीड़ित खुशबुदा खातून के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘लालू के लाल’ ने फूंका बगावत का बिगुल: तेज प्रताप ने पार्टी का झंडा बदला, आज से जन संवाद की शुरुआत