कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गुरुवार को बिहार के दरभंगा जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां राहुल गांधी अंबेडकर कल्याण छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले छात्रावास के पहले प्रशासन ने उन्हें रोक लिया था.
छात्रावास के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में NDA की “डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार” मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?”
इधर, राहुल गांधी के अंबेडकर कल्याण छात्रावास में पहुंचने पर बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया. जिसमें कांग्रेस ने राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ”कायर समझा था क्या ? फायर हूँ मैं.”
बता दें कि जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे. वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया. राहुल का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया.
राहुल गांधी ने छात्रों के बीच अंबेडकर की तस्वीर भी लहराई. राहुल कार्यक्रम स्थल पर 15 मिनट रुके. अब वे दरभंगा से पटना के लिए निकल चुके हैं. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि ’24 घंटे अत्याचार हो रहा है. आपके खिलाफ पेपर लीक हो रहा है.आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है. सही तरीके से जातीय जनगणना होना चाहिए.’
’90 प्रतिशत आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है. सीनियर ब्यूरोक्रेसी में आपके लोग जीरो, डॉक्टर में आपके कितने लोग..जीरो, एजुकेशन सिस्टम में आपके कितने लोग जीरो, मेडिकल सिस्टम के मालिकों को देखो तो जीरो.’
ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें