बिहार विधानसभा मानसूत्र सत्र शुरु होने के बाद सियासी पारा और हाई हो गया है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिनके पति सजायाफ्ता हैं वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं, लेकिन नीतीश कुमार पर आजतक एक भी नहीं लगा. लालू यादव को अब रिटायरमेंट लेना चाहिए. उन्होंने बिहार में विकास को गति दी है. निशांत कुमार के राजनीति में आने पर उन्होंने कहा कि यह पिता-पुत्र का मामला है, फैसला नीतीश कुमार को लेना है.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष का अपनी भूमिका निभाने का अपना तरीका है. विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाए, अपनी बात को रखे, सदन चलाए, सदन के अंदर प्रश्नों के द्वारा बिहार के विकास की गति को बढ़ाए और सरकार की सजगता को बढ़ाए. यही हमारी उनको सलाह और शुभकामना भी है.
वहीं विजय कुमार सिन्हा ने S.I.R पर हो रहे विरोध पर कहा कि इस विषय पर काफी चर्चा हो चुकी है, अब तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है. सभी लोग इसका स्वागत कर रहे हैं कि जो भारतीय हैं, कोई भी वोट से वंचित न हो और जो बाहर के लोग हैं, वे वोट नहीं डाल सकें.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह पहल बिहार से शुरू होकर पूरे देश में लागू होने जा रहा है. बिहार तो वैसे भी क्रांतिकारी भूमि रही है. कई नए प्रयोग बिहार से शुरू हुए हैं और यह प्रयोग पूरे देश में एक सकारात्मक वातावरण बनाएगा. बाहर के लोग, जिन्होंने भारत को धर्मशाला बनाया है, उससे देश मुक्त होगा.
ये भी पढ़े- Bihar Assembly Monsoon Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश की अनुपूरक व्यय विवरणी, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें