Bihar News: बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत चौहानडीह गांव में नकली दवाइयों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. जमुई पुलिस और ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में नकली दवाइयां, पैकेजिंग रैपर, खाली शीशियां और दवा निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण जब्त किए हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar News: खतरे के निशान के करीब पहुंचा सरयू का जलस्तर, ग्रामीणों में फैली दहशत
जानकारी के मुताबिक, यह घर एक गोदाम की तरह उपयोग किया जा रहा था, जहां नकली दवाओं का निर्माण, पैकिंग और सप्लाई की जा रही थी. बरामद की गई दवाओं की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कफ सिरप, बुखार की गोलियां और महंगे ब्रांड्स की नकली दवाओं के साथ पैकिंग मशीनें और अन्य सामग्रियां भी जब्त कीं.
एसडीपीओ सतीश सुमन और खैरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. छापेमारी के बाद जब्त सामग्रियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर खैरा थाने लाया गया.
इसे भी पढ़ें- Bihar News: बीच सड़क पर अचानक टाटा सूमो गाड़ी में लगी आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस ने मौके से ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर दवाओं की जांच करवाई, जिसमें इन्हें नकली पाया गया. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है.
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस अवैध दवा कारोबार में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Bihar News: खतरे के निशान के करीब पहुंचा सरयू का जलस्तर, ग्रामीणों में फैली दहशत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें