गया. बिहार के गया से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा सिर्फ इस बात पर नाराज हो गया कि वह बिना दुल्हन लिए ही बारात लेकर वापस लौट गया. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. विवाद मारपीट में तब्दील हो गई.
पूरा मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनछू मंझला गांव का है. जहां सलैयाकला पंचायत के गुरीसर्वे दमकापर गांव से चंद्रिका यादव के बेटे का गुरपा थाना क्षेत्र की नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में विजय यादव के यहां बारात आई थी. गांव में जब बारात पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का अच्छे से स्वागत किया. इसके बाद डीजे पर झूमते-नाचते बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची.
इधर, द्वार पूजा के दौरान दूल्हा शादी के घर में लगे गुब्बारों को फोड़ने लगा. जिसे दुल्हन का मौसेरा भाई देख रहा था और उसने दूल्हे को ऐसा करने के टोक दिया. बावजूद इसके वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था और गुब्बारे फोड़ते रहा. जिसके बाद मौसेरे भाई ने दूल्हे के भाई को थप्पड़ जड़ दिया.
दुल्हन के भाई ने दूल्हे के भाई को मारा थप्पड़
दूल्हे के भाई को थप्पड़ मारने के बाद मामला गरम हो गया. वहीं दुल्हन के परिजनों का पारा चढ़ गया और बहसबाजी शुरु हो गई. मामला इतना बढ़ा कि मारपीट शुरु हो गई. दुल्हन के भाई ने उसे ऐसा करने के लिए टोका. मगर वो नहीं माना और गुब्बारे फोड़ता रहा. दुल्हन के परिवार का पारा चढ़ गया. बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
दूल्हा भी हुआ फरार
मामला इतना बिगड़ा कि दूल्हे समेत सभी बाराती वहां से फरार हो गए. उधर, दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. जब उसे पता चला कि दूल्हा तो वापस चला गया है वो सदमे में आ गई. दुल्हन पक्ष ने बाद में दूल्हे से वापस आने के लिए कहा. मिन्नतें कीं. लेकिन वो वापस न आया. उसने बस यही कहा- अभी मैं कुछ नहीं कर सकता. मामला शांत होने के बाद मैं शादी करने का सोचूंगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें