Gaya Crime News: बिहार के गया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट अपने बेटों से पत्थर से कुचलवा दिया. आरोप है कि मां के इशारे पर बेटों ने पिता का प्राइवेट पार्ट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम ईंट और पत्थर से दिया गया. पुलिस आरोपी दोनों बेटों और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरी घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के माफा गांव की है. यहां का रहने वाला मृतक राजकुमार दास 30 सालों से दिल्ली में रह रहा था. पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था, जिसके चलते राजकुमार परिवार को दिल्ली से छोड़कर गांव आ गया. राजकुमार गांव में राजमिस्त्री का काम करने लगा था.
साथ काम करने वाली महिला मजदूर से प्रेम संबंध
इधर, गांव में राजकुमार का एक महिला मजदूर से प्रेम संबंध हो गया, जिसके बाद राजकुमार ने उससे शादी कर ली और दोनों साथ रहने लगे. वहीं दूसरी तरफ, राजकुमार की पहली पत्नी छोटे बेटे अजीत की शादी करने के लिए पूरे परिवार के साथ पिछले दिनों दिल्ली से गांव आई थी. 20 मई को बारात जानी थी. लेकिन घर में दूसरी महिला को देख पहली पत्नी और बेटे आंख बबूला हो गए.
15 सालों से पत्नी औैर बेटों से अलग था राजकुमार
राजकुमार 15 सालों से पहली पत्नी और बेटों से अलग रहा था. जिसके चलते पत्नी संपत्ति को लेकर विवाद करने लगी. सोमवार की रात विवाद ज्यादा बढ़ा और राजकुमार के बेटों ने ईंट पत्थर से कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी. वारदात के समय घर के बगल में शादी समारोह होने के चलते शोर शराबे का पता नहीं चल पाया.
पुलिस ने पत्नी और बेटों को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल गया भेजा गया है. मृतक के पीड़ित परिजन भाभी ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. उनके दो बेटों और बहू को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अब राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें