बिहार से एक बार फिर गोलीबारी की खबर आई है. अबकी मरीज नहीं अपराधियों ने डॉक्टर को ही गोली मार दी. दरअसल, मामला गयाजी जिले के शेरघाटी स्थित शेखपुरा मोहल्ले का है. जहां बदमाशों ने डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को गोली मार दी.
गोली लगने से तपेश्वर प्रसाद घायल हो गए. इलाज के लिए तुरंत लोग उन्हें लेकर शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें गयाजी के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना सुबह की बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची शेरघाटी थाने की पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस को एक लोडेड पिस्टल मिली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर 3 लोग सवार थे. दनादन उन लोगों ने गोली चलाई. दो गोली मिस हो गई और तीसरी गोली डॉक्टर के जबड़े में लग गई.
तीन गोली लगने के लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा और ईंट-पत्थर चलाने लगे, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद अपने गार्डन से अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारी है.
बताया जा रहा है कि डॉ तपेश्वर प्रसाद का अपने बेटे शशि रंजन से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. शशि रंजन भी खुद डॉक्टर हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Patna Firing : पटना के बहादुरपुर में देर रात गोलीबारी, सड़क किनारे बैठी महिला को लगी गोली
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें