गया. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी दलों, खासकर INDI गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और देश के सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में हो रही है।

उन्होंने कहा कि कोई कितना भी नाटक कर लें, सच्चाई यही है कि चुनाव आयोग ने 1 सितंबर तक का समय सभी मतदाताओं को दिया है, ताकि वे अपने नाम जुड़वाने, कटवाने या सुधार कराने के लिए आवेदन कर सकें।

जयसवाल ने आगे कहा कि अगर किसी का नाम 10 जगह है, किसी का 2 जगह, या फिर किसी मृत व्यक्ति का नाम सूची में है, तो इसके लिए भी आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दावा और आपत्ति की प्रक्रिया के जरिए इसे सुधारा जाए। ऐसे में INDI गठबंधन की ओर से अभी से चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना और हंगामा करना मात्र एक राजनीतिक नाटक है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक भी मतदाता नहीं छूटेगा, यह चुनाव आयोग की गारंटी है। इसलिए जनता को यह समझ में नहीं आ रहा कि INDI गठबंधन अभी से मतदाता सूची में धांधली का आरोप क्यों लगा रहा है, जबकि सुधार की प्रक्रिया अभी चल रही है। भाजपा अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी दलों ने बिहार समेत कई राज्यों में मतदाता सूची में अनियमितताओं और नाम काटे जाने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।

जायसवाल ने कहा कि जनता समझ रही है कि INDI गठबंधन अपनी हार को पहले ही भांप गया है, इसलिए वे ऐसे नाटक और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने जनता से अपील की कि वे चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर भरोसा रखें और अपने मताधिकार का सही उपयोग करने के लिए समय रहते सूची में अपना नाम जांच लें।