बिहार के गयाजी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने विवाद के दौरान अपने पति की चाकू से जीभ काट दिया. इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. गंभीर रूप से घायल पति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, पूरा मामला खिजरसराय थाना क्षेत्र के मंडई गांव का है. जहां सोमवार को मंडई गांव के रहने वाले छोटे दास का अपनी पत्नी से आपसी विवाद हो रहा था. झगड़ा के दौरान पत्नी ने अपने की पति छोटे दास की जीभ को ही तेज धारदार चाकू से काट दिया.

घटना के बाद छोटे दास को खिजरसराय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां छोटे दास का इलाज जारी है.

स्थानी लोगों के मुताबिक घर में अक्सर छोटे विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होते रहता था. झगड़ा से तंग से पत्नी ने ऐसा खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. घटना सोमवार देर रात की है, जब दोनों की लड़ाई घर पर ही हो रहा थी.

जीभ के काटने के बाद मुंह से निकलते खून को देख आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मौके पर उसकी पत्नी भी साथ में थी. अस्पताल परिसर में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. फिलहाल मामले में अभी तक पुलिस को किसी की तरफ तहरीर नहीं दी है.

जानें डॉक्टर ने क्या कहा ?

खिजरसराय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मीना राय का कहना है कि जीभ कटा हुआ एक व्यक्ति घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘अरे छोड़ो ना, जाकर चुनाव लड़ोगे’, भरे सदन में दिखा CM नीतीश का रौद्र रूप, तेजस्वी यादव को खूब सुनाई खरी-खरी