समस्तीपुर. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं. इस काम में कुछ लोग लगे हुए हैं. गिरिराज सिंह का ये बयान वायरल है. गिरिराज सिंह ने पूसा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ये बातें कहीं.
गिरिराज सिंह ने पूसा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- यहां अगर पूछ लूं टीचर लोगों से कि आपके कितने बच्चे हैं? एक बच्चे वाले तो लगभग सब हाथ उठाएंगे. दो वाला में थोड़ा कम उठाएंगे. तीन वाला में उससे भी कम. उन्होंने जनसंख्या को लेकर कहा कि कुछ बढ़े या न लेकिन अभी दुनिया में हम सबसे बड़े आबादी वाले देश हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं जर्मनी गया, वहां 49 साल यंग का एज है. नौजवानों की उम्र 49 साल है. वहां लोग नहीं हैं. हम प्रतिवर्ष एक ऑस्ट्रेलिया पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें देश के लिए भी कपड़ा चाहिए और ये कपड़ा तभी होगा जब वैज्ञानिक जुड़ते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें