पटना/कुंदन कुमार। बिहार सरकार अब बहुत जल्द ही बिहार ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी (Health cards bridges and culverts in Bihar) लाएगी। बिहार में जितने भी पुल पुलिया है सबका हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा और इसको लेकर पथ निर्माण विभाग इंजीनियरों को ट्रेनिंग भी देगी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार (Health cards bridges)में ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी का निर्माण अंतिम चरण में है जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी बिहार में करीब 3500 से अधिक छोटे बड़े पुल है पुलों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा उस ब्रिज को वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलेगी।
पुल के मेंटेनेंस करने में मदद मिलेगी…
पुलों पर होने वाले गड्ढों, जल भराव (Health cards bridges) और सड़कों में दरारों (क्रैक) समेत सभी त्रुटियों का समय पर पता लगाया जाएगा। फिर इंजीनियर (nitin navin minister bihar) ऐसे पुलों को मरम्मत करेंगे जिस पुल में किसी ने किसी प्रकार की त्रुटि होगी। उन्होंने कहा कि बिहार ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी जब कैबिनेट से पास हो जाएगी उसके बाद बिहार के सब पुल पुलिया के मेंटेनेंस करने में सुविधा होगा किस पुल से होकर प्रतिदिन कितना वाहन गुजरता है इसकी भी समीक्षा की जाएगी और एक रिपोर्ट बनाया जाएगा जिससे कि पुल के मेंटेनेंस करने में मदद मिलेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक