CM Nitish Kumar: बिहार में इस साल चुनाव होना है. चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. आज बुधवार (30 जुलाई) को नीतीश सरकार ने प्रदेश में आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है. उनके इस फैसले के बाद एनडीए के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आईं हैं.
मांझी ने बताया NDA का सम्मान
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसे एनडीए का सम्मान बताया है. मांझी ने X पर लिखा- ”आशा कार्यकर्ताओं की आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की ममता को NDA का सम्मान! माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशी को ₹1 हजार से ₹3 हजार तथा ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव ₹300 से ₹600 किया जाना अत्यंत अभिनंदनीय है. इस निर्णय से न केवल ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को बल मिलेगा ब्लकि हमारी आशा और ममता बहनें सबल,आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी. धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी. डबल इंजन की सरकार,बढ़ रहा बिहार…”
इसे भी पढ़ें: बिहार में इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने बढ़ाई प्रोत्साहन राशि, जानें अब मिलेंगे कितने रुपए?
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर लिखा- ”आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में हुई बढ़ोतरी! आशा और ममता कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा उनके मानदेय में वृद्धि की गई है. मुख्यमंत्री जी ने आशा कार्यकर्ताओं को अब ₹1000 की जगह ₹3000 प्रतिमाह और ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव ₹300 की जगह ₹600 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. यह आशा और ममता कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम को सम्मान है. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और सशक्त होंगी.”
आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा 3 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि
बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें