
पटना. बिहार दिवस का भव्य समारोह शहर के गांधी मैदान में चल रहा है. पहली बार यहां पर सूचना और जनसंपर्क विभाग के पवेलियन में आम लोगों के लिए 3D में राज्य के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है. पहले दिन करीब 400 लोगों ने आभासीय माध्यम से सूबे के सभी महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया. दूसरे दिन भी करीब 500 लोगों ने वर्चुअल रियलिटी उपकरण की मदद से बिहार के सभी महत्वपूर्ण स्थानों का आभासीय तरीके से भ्रमण किया. इस पवेलियन में सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहा और लोग लाइन लगाकर वीआर उपकरण से रोमांचक अनुभव को प्राप्त करके के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
इसके लिए पवेलियन में वीआर उपकरण की खासतौर से व्यवस्था की गई है. सोफा पर बैठकर या खड़े हो लोग इसका आनंद ले रहे हैं. इसमें पटना का बापू टॉवर, सभ्यता द्वार, पटना साहिब का गुरुद्वारा के अलावा राजगीर का ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, हाल में वहां बना जरासंध का अखाड़ा और पार्क, गुरुद्वारा, पावापुरी का जल मंदिर जैसे अन्य प्रमुख और लोकप्रिय स्थल शामिल हैं. इस ऐतिहासिक मैदान के 1 लाख वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्रफल में इसे लगाया गया है, जहां अनेक विभागों के स्टॉल में राज्य सरकार के विभिन्न योजना को प्रदर्शित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Mission Bihar: ‘मिशन बिहार’ के लिए बीजेपी अपनाएगी ‘दिल्ली फार्मूला’, ये है मेगा प्लान, क्या RJD का भी हश्र आम आदमी पार्टी वाला होगा?
बिहार डायरी के भी बिक्री की व्यवस्था
सूचना और जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को दर्शाया गया है. यहां बिहार डायरी की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है, जिसे भी बड़ी संख्या में लोग खरीद रहे है. अगर किसी ने बिहार डायरी नहीं खरीदी है, तो वे यहां से खरीद सकते हैं. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पुस्तक, पत्र, पत्रिका की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए अलग से बिक्री केंद्र बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें