विकास कुमार, सहरसा. बिहार के सहरसा जिला मुख्यालय स्थित रमेश झा महिला कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं मंगलवार को प्रदर्शन किया. छात्रों ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन पर जान बूझकर सेमेस्टर एग्जाम में प्रमोट करने, पेंडिंग और प्रति विषय 1700 रुपए शुल्क लेने का आरोप लगाया है.
छात्रों ने कॉलेज गेट के सामने सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार हम लोग आवेदन दिए लेकिन महाविद्यालय प्रशासन कोई कारवाई नहीं कर रही है. उल्टे बोलने पर कार्रवाई की धमकी दी जाती है.
कॉलेज में प्रिंसिपल मौजूद नहीं
छात्राओं ने कहा कि जब महाविद्यालय प्रशासन नहीं सुना तो हम लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. छात्राओं ने कहा कि आज रिजल्ट में सुधार का अंतिम दिन है, लेकिन कॉलेज में प्रिंसिपल के नहीं रहने के कारण कोई काम नहीं हो रहा है. छात्राओं ने कहा कि अक्सर बीएनएमयू मधेपुरा का साइट नहीं खुलता है यह अलग परेशानी है.
इसे भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, चचेरी बहन की शादी में छुट्टी लेकर आया था युवक
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना के सब इंस्पेक्टर खुशबु कुमारी सदल बल मौके पर पहुंच मामले की जानकारी लेकर छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्राएं कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं. हालांकि बाद में छात्राओं ने सब इंस्पेक्टर खुश्बू कुमारी के बात पर सड़क जाम को मुक्त कर दिया है और आवाजाही शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ें: अटाला मस्जिद है या मंदिर ! मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, हिंदू पक्ष दाखिल करेगा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें