विजय कुमार, जमुई. सावन माह में जहां श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और स्नान के लिए नदी-घाटों का रुख कर रहे हैं, वहीं सावन की दूसरी सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया.
दरअसल, पूरी घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के कियुल नदी की है. यहां कटौना पांडे टोला के कैलाश तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र अपने दोस्तों के साथ पत्नेश्वर मंदिर में पूजा करने आया था, स्नान के दौरान नदी की तेज धारा में बह गया.
घटना सोमवार सुबह की है, जब सावन के दूसरे सोमवार को वह नदी में नहाने गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था और धारा काफी तेज थी. स्नान के दौरान वह असंतुलित होकर बहने लगा.
मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और बच्चे को नदी से बाहर निकाला. उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सावन जैसे पवित्र अवसरों पर नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके. पुलिस की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई, लेकिन घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
ये भी पढ़े- Bihar Assembly Monsoon Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश की अनुपूरक व्यय विवरणी, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें