पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने विपक्षी गठबंधन INDI पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता मृत्युंजय तिवारी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि NDA में सब कुछ ठीक है, जबकि INDI गठबंधन में सब कुछ खराब होता जा रहा है।
त्यागी ने दावा किया कि एनडीए के घटक दलों में पूरी तरह समन्वय है और सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन INDI के भीतर मतभेद और असहिष्णुता खुलकर सामने आ रही है।
JMM के फैसले को बताया ‘गंभीर संकेत’
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए के.सी. त्यागी ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस और राजद नेताओं की असहिष्णुता का परिणाम है। JMM को मजबूरी में यह निर्णय लेना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं INDI गठबंधन की अंदरूनी कलह और एक-दूसरे के प्रति अविश्वास को उजागर करती हैं। त्यागी ने JMM से पुनर्विचार की अपील करते हुए कहा कि “JMM को एक बार फिर सोचने की जरूरत है कि क्या उन्हें ऐसे गठबंधन में रहना चाहिए, जहां सहयोगियों की कोई कद्र नहीं है।”
INDI गठबंधन पर लगातार बढ़ रहे सवाल
पिछले कुछ महीनों में विपक्षी INDI गठबंधन के भीतर कई दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान देखने को मिली है। झारखंड में JMM और कांग्रेस के बीच भी तनातनी की खबरें आती रही हैं। वहीं बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच भी कई मुद्दों पर मतभेद सामने आए हैं।