Bihar News: बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विवाद के बीच NDA का सहयोगी दल TDP ने आंध्र प्रदेश में विशेष पुनरीक्षण के लिए अधिक समय मांगा है. टीडीपी का कहना है कि इसे चुनाव के छह महीने के भीतर नहीं कराया जाना चाहिए और नागरिकता सत्यापन से अलग रखा जाए. जिसको लेकर टीडीपी ने चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है.
टीडीपी द्वारा चुनाव आयोग को एसआईआर (SIR) पर लिखे पत्र के बारे जदयू नेता केसी त्यागी ने में कहा कि टीडीपी हमारी सहयोगी पार्टी है. उन्होंने चुनाव आयोग को जो सुझाव दिए हैं, वह उनका अधिकार है. लेकिन जहां तक बिहार का संबंध है, वहां एसआईआर प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. 90% मतदाताओं का पंजीकरण हो चुका है.
जदयू नेता ने तेजस्वी यादव के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के माध्यम से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. केसी त्यागी ने कहा, “अति पिछड़े, महादलित और दलित मतदाता आरजेडी के कोर वोटर नहीं हैं. यह उनके द्वारा उपेक्षित मतदाता हैं और नीतीश कुमार समर्थक.
केसी त्यागी ने आरजेडी के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा गया कि बिहार की कानून-व्यवस्था खराब है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. केसी त्यागी ने कहा, “नीतीश कुमार जी का स्वास्थ्य सोनिया गांधी जी और लालू प्रसाद यादव जी से कई गुना बेहतर है.
ये भी पढ़े- Bihar News: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘चुनाव में सभी लोग महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को बूथों पर लाठी से मारकर भगाने का काम करेंगे’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें