Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. आज सुबह पटना के बड़े निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज की हत्या कर दी है. ये हत्या पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई. अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला तो वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है.

तेजस्वी यादव ने बताया सरकारी अपराधी

दरअसल, वारदात के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा- ”सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को ICU में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?”

राबड़ी सरकार में मंत्री की हत्या

तेजस्वी यादव के बयान पर नीरज कुमार ने पलटवार कियाहै. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा- ”याद है तेजस्वी यादव जी? अपने मम्मी-डैडी से पूछ लीजिए — 13 जून 1998 को
राबड़ी देवी जी की सरकार में मंत्री ब्रज बिहारी प्रसाद की हत्या IGIMS, पटना के अस्पताल में कर दी गई थी! यही था उस दौर का जंगलराज का राज!”

भतीजा याद है न…

नीरज कुमार ने अपना वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें वह कहते “भतीजा याद है न… डैडी और मम्मी साक्षात 10 नंबर सर्कुलर रोड में विराजमान हैं. 2005 के पहले आपके दल के नेता बृज बिहारी प्रसाद को सरेआम गोलियों से भून डाला गया था. पुलिस अभिरक्षा में थे. उस समय आपके पिता को राजनीतिक कोरोना हो गया था? उनको ज्ञान नहीं था? अपराध के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई क्या होती है ये बिहार की जनता जानती है.”

कृपा करके डैडी और मम्मी से पूछकर बता दीजिए

उन्होंने आगे कहा कि “अगर पारस में गोली चली है तो यह हमारे लिए चिंता का सबब है. पारस हॉस्पिटल निजी अस्पताल है. उनके भी सुरक्षाकर्मी थे. सीसीटीवी कैमरा है. ऐसी स्थिति में जो अपराधी ऐसी घटना को अंजाम देने में सफल हुए हैं निश्चित रूप से कार्रवाई होगी, खुलासा होगा, लेकिन कृपा करके डैडी और मम्मी से पूछकर बता दीजिए कि 2005 के पहले ही पापा ऐसा हुआ था न कि 2005 के बाद हुई थी बृज बिहारी प्रसाद की हत्या? अपराधी-लंपट-गुडों को अगर किसी ने संरक्षण दिया है राजनीति में तो उस व्यक्ति का नाम लालू प्रसाद यादव है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में अपराधी हुए बेलगाम, अस्पताल में घुसकर एक व्यक्ति की कर दी हत्या