पटना. बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। मंगलवार को जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राजीव रंजन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में राजद का पूरी तरह सफाया होना तय है और इस बार की स्थिति 2010 से भी बदतर होगी।

राजीव रंजन ने कहा, राजद अब केवल नाम की पार्टी रह गई है। पार्टी के अंदर गंभीर कलह है, परिवार के बीच आपसी मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं।” उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच सामंजस्य की भारी कमी है, जिससे यह गठबंधन नेतृत्वहीन और दिशाहीन हो गया है।

तेजस्वी यादव की लोकप्रियता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, तेजस्वी की स्वीकार्यता आम जनता में लगातार घट रही है। वे न तो ज़मीन से जुड़े नेता बन पाए हैं और न ही गठबंधन के सभी दलों का विश्वास जीत सके हैं।

राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर ‘नीतीश लहर’ चल रही है। उन्होंने दावा किया कि जनता विकास, कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के लिए एक बार फिर जेडीयू और एनडीए के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को अराजकता से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया है। अब जनता भावनाओं से नहीं, अपने भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’, चुनावी बिगुल बजते ही एक्टिव हुए लालू यादव, कर दिया ये बड़ा दावा