भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच बीते दिनों लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए देश की सेवा करने के लिए अवसर मांग रहे थे. उनकी इस मांग पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहु दीपा मांझी लगातार जमकर निशाना साध रही हैं. आज, शुक्रवार को दीपा मांझी ने X पर पोस्ट करते हुए एक बार फिर हमला बोला है. इतना ही नहीं, उन्होंने तेज प्रताप की दोनों बहनों का बिना नाम लिए चुटकी ली है.
दीपा मांझी ने X पर लिखा- “तेज प्रताप भैया काहे एतना बेताब ह… हवाबाजी तो आप करते ही रहे हैं… अब हवा में उड़ने की इतनी भी जल्दी क्या है? वैसे भी आपके पास ‘वायुयान चालक’ का नहीं ‘उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक’ का इनवैलिड माने कि एक्सपायर्ड लाइसेंस है.”
अब तूं झूठे जंग बहादुर बनित ह…
मांझी की बहू आगे लिखती हैं- “तेजू भैया, आपन आवेदनमा के साथे दोनों एमबीबीएस टॉपर दीदी सब के आवेदन भी दे देथो हल ने… वोहो सब जैथिन हल सेनमा के कैम्पमा में सेवा करेले. कोरोनमा में डॉ. दीदी कहियो नय नजर ऑइलखुन हल आला लेके, अब तूं झूठे जंग बहादुर बनित ह… सब तो फर्जी सर्टिफिकेट लेके घूमिए रहलो ह… लेकिन कम से कम एतना महत्वपूर्ण मौका पर तो बाज अइथो हल ई सब हल्कारा बने से… भैया, वैसे हो भी तू चालाके… जइसन गलतिए से सही लिखा गेलो “वायुयान चालाक.”
मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश सेवा के लिए तत्पर
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 7 मई को तेज प्रताप यादव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि वो बतौर वायुयान चालक अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा- ”पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ. आपके जानकारी के लिए बता दूं की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा. जय हिंद…”
तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी से की ये अपील
वहीं तेज प्रताप ने 8 मई को एक और पोस्ट किया. जिसमें लिखा- ”माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम. विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं. मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ. सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूँ. आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूँगा.”
तेज प्रताप ने ‘चालक’ को ‘चालाक’ लिखा
तेज प्रताप यादव के इसी पोस्ट पर दीपा मांझी ने उन्हें निशाने पर ले लिया है और उनके लाइसेंस पर सवाल उठाया है. इधर, जब तेज प्रताप ने दोबारा एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “चालक” को “चालाक” लिख दिया. जिस पर दीपा मांझी ने तंज भी कसा है.
इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: पीएम मोदी को हर नागरिक की सुरक्षा की खास चिंता, भारत-नेपाल बॉर्डर भी सील..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें