Bihar News: बिहार के कटिहार के प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया में पढ़ाई के दौरान एक बच्चा सो गया. स्कूल के हेडमास्टर और अन्य स्टाफ बिना सभी क्लासरूम को चेक किए मेन गेट पर ताला लगाकर चले गए. जबकि एक बच्चा स्कूल के अंदर ही रह गया था. बच्चे ने जब खिड़की के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की तो उसका सिर फंस गया. शोर सुन परिजन और स्थानीय लोगों ने ताला तोड़ बच्चे निकाला.

दरअसल, पूरा मामला कटिहार नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया का है. यहां स्कूल में पढ़ने आया एक बच्चा क्लास के दौरान सो गए. स्कूल के हेडमास्टर मो. छोटू और अन्य कर्मचारी भी बिना चेक किए मेन गेट पर ताला लगाकर घर चले गए. इधर, एक बच्चा अंदर ही रह गया. खिड़की से निकलने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसका सिर ग्रिल में फंस गया.

वहीं बच्चा शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने भी खोजबीन शुरु कर दी. इसी बीच स्कूल के पास पहुंचे. वहां से बच्चे के रोने और चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और स्कूल का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए. उन्होंने देखा कि एक बच्चा क्लासरूम की खिड़की की लोहे की ग्रिल में फंसा हुआ है. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘राजद की संस्कृति ही लंठई, दबंगई और गुंडई की रही है’