बिहार (Bihar) में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. यहां मोतिहारी (Motihari) में NIA ने छापामार कार्रवाई कर वांछित खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलवड्डी (Khalistani terrorist Kashmir Singh Galvadi) उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. NIA ने बलबीर सिंह पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था.
इन धाराओं में मामले दर्ज
NIA ने यह गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र से की है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत मामला दर्ज है.
देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रची साजिश
कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह लुधियाना का मूल निवासी है. आरोपी की पहचान कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह के रूप में हुई है. बलबीर पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और द इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के जरिए देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रची गई साजिश से संबंधित मामला दर्ज है.
बलबीर के खिलाफ दिल्ली में कई मामले दर्ज
गिरफ्तारी के बाद NIA की टीम ने उसे सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया, जिसके बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है. मोतिहारी से एनआईए की टीम उसे दिल्ली लेकर जाएगी. क्योंकि बलबीर सिंह के खिलाफ दिल्ली में ही कई मामले दर्ज हैं.
नाभा जेल ब्रेक कांड के बाद से चल रहा था फरार
गौरतलब है कि कश्मीर सिंह नाभा जेल ब्रेक कांड के बाद फरार हो गया था. जेल के भागने के बाद से ही कश्मीर सिंह हरविंदर रिंदा समेत अन्य घोषित खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था. कश्मीर सिंह पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के आतंकी गिरोह के सदस्यों को आश्रय देने, आतंकी गतिविधियों की साजिश में शामिल होने, रसद सहायता और आतंकी फंड उपलब्ध कराने का आरोप था.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद की प्रेमिका से शादी, अब दूसरी से कर रहा…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें