लखीसराय. संसद में आज SIR के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ‘एसआइ आर वापस लो’ के नारे लगाए गए. पोस्टरों पर ‘लोकतंत्र पर वार’ लिखा था. विपक्षी दलों के इस विरोध पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया आई है.
राजद और कांग्रेस के विरोध पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में कहा कि ‘SIR बहाना है, संविधान का अपमान करना इनका निशाना है.” ये संवैधानिक संस्था का अपमान करते हैं. जब कोर्ट एक एक बार नहीं, दो-दो बार कह चुकी है, हम नहीं रोक सकते. आपको कोई खामी, कमी है, कोई आपत्ति है… वो उपलब्ध कराइए, हम उसको देखेंगे.
विजय सिन्हा ने कहा कि जनता को भ्रमित करने के लिए अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ने का राजद-कांग्रेस के लोग बहाना ढूंढ रहे हैं. इनकी हार तय है. 2010 की तरह 22-23 सीट के नीचे सिमटेंगे. तेजस्वी यादव घबराहट में हैं, इसलिए ये भ्रम की स्थिति बनाकर बहाना ढूंढ रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रदर्शन में प्रियंका गांधी वाड्रा भी नजर आईं. कांग्रेस के कई सांसद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और आम आदमी पार्टी के सांसद भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने थामा जन सुराज का दामन, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में ली सदस्यता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें